दरभंगा
वहीं सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने कहा कि आगामी माह मार्च 2024 को देखते हुए कम्पनी मुख्यालय आदेशानुसार जो NSC (नया कनेक्शन) वाला और UNPAID उपभोक्ता जो माह अप्रैल 2023 से अभी तक बिल जमा नहीं कर रहे हैं वैसे उपभोक्ताओं का बकाया राशि का लिस्ट निकाल कर क्षेत्र के सभी मानव बल व आर आर एफ को कार्यालय द्वारा दिया गया है सभी से राजस्व वसूली के लिए।
नहीं बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कटेगी बिजली। आज कैम्प के माध्यम से सिंहवाड़ा सबडिविजन में 11,91,201 रुपय की राजस्व वसूली एवं सैंकड़ों बकायदारों की काटी गई बिजली।
कैम्प में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह, विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर के कनिय विधुत अभियंता राम रतन कुमार, विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनिय विधुत अभियंता वकील अंसारी व विधुत आपूर्ति प्रशाखा जाले के कनिय विधुत अभियंता कुमार गौरव एवं सभी कार्यपालक सहायक,आर आर एफ व मानव बल लगे रहे।
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट













0 Comments