Translate

जागृति लेडीज क्लब द्वारा आठवां इंस्टॉलेशन डे समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें अध्यक्ष पद के पद पर रंजू पॉल तथा सेक्रेटरी के पद पर जसप्रीत कौर को चुना गया जबकि राखी वर्मा ट्रेजर बनी

जागृति लेडीज क्लब द्वारा आठवां इंस्टॉलेशन डे समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें अध्यक्ष पद के पद पर रंजू पॉल तथा सेक्रेटरी के पद पर जसप्रीत कौर को चुना गया जबकि राखी वर्मा ट्रेजर बनी

गिरिडीह ---- रविवार को जागृति लेडीज क्लब का आठवां इंस्टॉलेशन डे समारोह पूर्वक मनाया गया । ईश्वर स्मृति भवन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रिंसिपल हनी होली ट्रिनिटी स्कूल अनीता सिंहा स्पेशल गेस्ट के रूप में सीसीएल डीएवी की सीनियर टीचर शबाना रब्बानी, श्री गुरु नानक विद्यालय की प्रिंसिपल सपना मुखर्जी, बंगाली हाई स्कूल मकतपुर की एकता प्रेरणा, जागृति क्लब की प्रेसिडेंट चरणजीत कौर, सेक्रेटरी रंजू पॉल समेत जगजीत कौर, रणजीत कौर सहित जागृति क्लब की सभी मेंबर मौजूद थी । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस मौके पर गणमान्य मुख्य अतिथियों द्वारा उपस्थित मेंबरों को संबोधित भी किया गया । अपने संबोधन में सभी ने जागृति लेडीज क्लब की सामाजिक कार्यों की खूब प्रशंसा की तथा इसे औरों के लिए प्रेरणादायक बताया । इस अवसर पर नई वर्किंग कमेटी का बनाई गई । जिसमें अध्यक्ष के पद पर रंजू पॉल तथा सचिव के पद पर जसप्रीत कौर को चुना गया । वही ट्रेजर की जिम्मेवारी राखी वर्मा को सर्वसम्मति से दी गई । इस समारोह पूर्व कार्यक्रम में पांच लोगों को लकी ड्रॉ के मार्फत गिफ्ट भी प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अंत में लंच की भी व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया ।

Post a Comment

0 Comments