श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरा तेनुघाट भगवा रंग से रंग गया।
तेनुघाट ---- अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर से पूरे तेनुघाट में भव्य शोभा यात्री निकल गई । जिसमें पूरे आस्था का सैलाब उमर पड़ा । लगभग हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवाओं और बच्चों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरा तेनुघाट का भ्रमण किया । शोभायात्रा भ्रमण से पूर्व पहाड़ी शिव मंदिर में पूरी विधि विधान के साथ पुजारी राजीव पांडेय, शशि मिश्रा और चुन्नू पांडे ने पूजा अर्चना कर भक्तों को तिलक लगाकर शोभायात्रा के लिए प्रस्थान कराया । उसके बाद शोभायात्रा निकली जो पहाड़ी शिव मंदिर से निकलकर आई टाइप कॉलोनी, एफ टाइप, ई टाइप, पुलिस कॉलोनी, बड़ा चौक, मार्केट सहित पूरे तेनुघाट के प्रमुख मार्ग का भ्रमण करते हुए वापस पहाड़ी मंदिर पर आकर समाप्त हुई । वही शोभा यात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की झांकी भी निकाली गई । शोभायात्रा में ढोल और बैंड बाजा की गूंज श्री राम भक्तों का उत्साह बढ़ा रहा था । इस दौरान तेनुघाट के क्षेत्र में भगवान श्री राम व उनके भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई । इस दौरान पूरे क्षेत्र में श्री राम के जय घोष और भगवा रंग से पूरा क्षेत्र पटा नजर आ रहा था । शोभायात्रा में उंगली भीड़ को देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित थे । पहली बार पूरे तेनुघाट में निकली शोभा यात्रा में पुलिस की तुलना में महिलाओं की भीड़ काफी ज्यादा नजर आ रही थी । इस दौरान महिलाओं और लड़कियों ने डीजे की धुन पर थिरकती नजर भी आ रही थी । इसे देख लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने मोबाइल के कमरे में इसे कैद करते नजर आ रहे थे । वहीं सरहचिया, चापी, घरवाटांड, उलगड़ा सहित अन्य इलाकों में भी लोगों ने पूरी राम भक्ति में डूबे हुए नज़र आए ।शोभा यात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए जगह-जगह पर आतिशबाजी भी की जा रही थी । ढोल नगाड़ों और राम धुन के साथ शोभा यात्रा में शामिल लोगों में उत्साह देखते ही बन रही थी ।
राम लला की शोभायात्रा को लेकर पूरे तेनुघाट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए थे । पूरे शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल भी साथ चल रहे थे ।
वही शाम से भक्तगण मंदिरों में और अपने-अपने घरों में घी के दीपक जला रहे थे और रंगोली भी सजा रहे वे । ऐसा लग रहा था मानो रामनवमी का माहौल हो गया हो और लोग अखाड़ा के जुलूस में शामिल हुए हो ।
इस अवसर पर तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, उप मुखिया रीता देवी, सुभाष कटरियार, मुन्ना श्रीवास्तव, रमेंद्र सिन्हा, मुकेश कुमार, पंकज सिंह, शुभम श्रीवास्तव, रतन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद वर्मा, रामकृष्ण गुप्ता, रितेश सिंह, कुंदन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, संतोष कटरियार, अनु ठाकुर, सरोज कुमार, माखन अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, सुजय आनंद, मिकी विश्वनाथन, गोपाल जी विश्वनाथन, रुपेश यादव, सुरेश यादव, अनु ठाकुर, आयुष कटरियार, पीयूष कटारिया, क्रिश झा, मोंटी कटरियार, शिवम कटरियार, सौरभ सिंह, अमन सिंह, शालिनी सिन्हा, ममता सिन्हा, सुजाता प्रसाद, सुनीता सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, अनीता विश्वनाथन, जया विश्वनाथन, आर्या अरुण, बिन्नी अंनत सहित तेनुघाट के भक्तगण मौजूद थे ।







0 Comments