Translate

मालदा रेल मंडल प्रबंधक विकास कुमार चौबे पहुंचे जमालपुर,, अमृत भारत स्टेशन योजना का लिया जायजा,,,

मालदा रेल मंडल प्रबंधक विकास कुमार चौबे पहुंचे जमालपुर,, अमृत भारत स्टेशन योजना का लिया जायजा,,,

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।मालदा रेल मंडल प्रबंधक विकास कुमार चौबे आज अधिकारियों के दल के साथ जमालपुर जंक्शन पहुंचे। मौके पर स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक विकास कुमार चौबे का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से अमृत स्टेशन भारत योजना की चल रही गतिविधियों कीजानकारी ली,फिरअधिकारियों के साथ जायजा लिया, डीआरएम श्री चौबे ने संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि नियमानुसार  काम में तेजी लाएं ओर शीघ्र कार्य पूरा करें,कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,, एक प्रश्न पर उन्होंने बताया की जनवरी माह तक प्रथम चरण के कार्य पूरा करने की तैयारी थी, फरवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रथम फेज का कार्य पूरा कर द्वितीय चरण के कार्य का भी शुभारंभ किया जाएगा।इसके पूर्व रेल प्रबंधक विकास कुमार चौबे ने अधिकारियों के दल के साथ स्टेशन परिसर व नवनिर्मित फुट ओफर ब्रिज के समीप बन रहे लिफ्ट और एस्कलेटर का भी जायजा लिया, और स्थानीय रेल प्रशासन से यात्री सुविधा के संबंध में बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि जमालपुर में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना की लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा भी की जा रही हैं।इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार, रेल सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थें।

Post a Comment

0 Comments