Translate

धनबाद:जिले के कप्तान साहब के आदेशों को नहीं मान रहे हैं कई थाना प्रभारी ।शांति समिति की बैठकों में दे रहे हैं अवैध कारोबारियों को जगह।

धनबाद:जिले के कप्तान साहब के आदेशों को नहीं मान रहे हैं कई थाना प्रभारी ।शांति समिति की बैठकों में दे रहे हैं अवैध कारोबारियों को जगह।                                             धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रहा है शांति समिति की बैठकों में आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि अवैध बालू तस्कर ,लॉटरी से जुड़े लोग जन सहयोग समिति में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. जिला प्रशासन से आग्रह होगा कि शांति समिति में सामाजिक संगठनों, स्थानीय मंदिर कमेटी , प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया के पत्रकार बंधु, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग को ही शांति समिति में जगह दी जाए। अवैध कारोबार करने वालों को नहीं उन पर लगाम लगाने की जरूरत है। अखबार में प्रकाशित खबरों के बाद कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता एवं धनबाद मेयर प्रत्याशी बिरेंद्र पासवान ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस के पदाधिकारी , झारखण्ड पुलिस, धनबाद उपायुक्त सहित धनबाद पुलिस को सोशल मीडिया के X पर पोस्ट कर लिखा है कि सुत्रो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि धनबाद के सुदाम डीह थाना के पदाधिकारी ने अवैध बालू तस्करों को प्रथम लाईन में जगह दी है इससे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,कांग्रेस पार्टी, झारखण्ड पुलिस के साथ - साथ धनबाद प्रशासन की छवि धुमिल हुई है इस लिए धनबाद एसएसपी से मांग करते हुए लिखा कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सकें।

Post a Comment

0 Comments