विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत नगर निगम कार्यालय परिसर गिरिडीह में शिविर का उद्घाटन किया गया तथा मौके पर जागरूकता रथ भी रवाना किया गया।
गिरिडीह ----- विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी गिरिडीह कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18 जनवरी 2024 गुरूवार को नगर निगम कार्यालय परिसर मे शिविर का उद्घाटन किया गया । जिसमें नगर निगम की उपनगर आयुक्त मुख्य रूप मे स्मृता कुमारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गिरिडीह रश्मि सिन्हा, अशोक हंसदा, सहायक नगर आयुक्त कोऑर्डिनेटर मंजूर आलम आदि मौजूद रहे । साथ ही साथ इस अवसर पर उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने शपथ भी दिलवाई । साथ ही साथ इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी गिरिडीह में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी एवं जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा सहायक नगर आयुक्त अशोक हंसदा द्वारा किया गया ।




0 Comments