Translate

पचंबा में भक्ति गीतों पर श्रोताओं को खूब झूमाया।

पचंबा में भक्ति गीतों पर श्रोताओं को खूब झूमाया। 

गिरिडीह --- सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त रविवार को सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा में भाजपा नेत्री प्रो विनीता कुमारी के सौजन्य से भक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस भक्ति कार्यक्रम में गायिका राज लक्ष्मी और गायक पिंटू शर्मा ने भक्ति भजनों पर श्रोताओं को खूब झूमाया । कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो विनीता कुमारी आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया । इस दौरान मंच पर भाजपा नेता विनय सिंह, सुभाष सिन्हा, पूर्व मेयर सुनील पासवान, समीर दीप, अमित आर्या, पवन कंधवे, उषा कुमारी, दीपक साह, चंदन, उज्जवल निरंजन समेत कई लोग थे ।

भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत गायक पिंटू शर्मा ने गणेश स्तुति से की । इस दौरान भगवान श्रीराम के गीतों पर श्रोताओं को झूमाते रहे । श्रोता भी गायकों से साथ दोनो हाथ उठाकर झूमते नजर आए । कार्यक्रम शाम तक चलता रहा । जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में महिला श्रोता भी मौजूद थी ।

Post a Comment

0 Comments