सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन का 26 वा वार्षिक अधिवेशन गिरिडीह रेलवे ग्राउंड में समारोह पूर्वक मनाया गया।
गिरिडीह ---- रविवार को रेलवे मैदान गिरिडीह में सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन का 26वां वार्षिक अधिवेशन संगठन के अध्यक्ष गौरी शंकर साहू की अध्यक्षता में मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सेवा निर्वित आई ए एस रामानंद प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति स्टेशन मैनेजर आरपीएम पुरी, वायु सेना से सेवानिवृत स्क्वाडन लीडर सौरभ जगनानी, राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक सिंह, महासंघ झारखंड प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार नयन, जिला पेंशनर संघ के सचिव रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मंच का संचालन सेना से सेवा निवृत नवीन कान्त सिंह ने किया । वंही गणमाणय अतिथियों के द्वारा पेंशन की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा दी गई तथा जिन लोगों की पेंशन से संबंधित कोई समस्या थी । उनके समस्याओं को सुना गया और उसका निदान के लिए पदाधिकारी के द्वारा आश्वस्त भी किया गया । मोके पर संगठन के अध्यक्ष गौरीशंकर साहू द्वारा बताया गया की 1998 में इस संस्था की नीव रखी गई थी और अभी तक जिस तरह से इस संगठन से लोगों की ज्यादा से ज्यादा सेवा की गई है । जिसका सभी अतिथियों के द्वारा लोगों का उत्साहवर्धन किया गया । इसमे खासकर सभी वक्ताओं के द्वारा अपने गुजरते हुए उम्र को लेकर चिंता जताई गई । इसके लिए विशेष कर रामानंद प्रसाद सिंह और आरपीएम पुरी जी के द्वारा योग करने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर अशोक सिंह के द्वारा बताया गया कोरोना काल के समय से सीनियर सिटीजन को रेलवे में मिलने वाला कंसेशन जो बंद हो गया है । उसके लिए संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार तक मांग करने की बात कही । अंत में संगठन के कोषाध्यक्ष मंगल कुमार के द्वारा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा के बारे में बताया गया तथा पिछले एक वर्ष में स्वर्गवासी हुए सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के सचिव एस एल दास ललन, श्यामा प्रसाद गुप्ता, नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अमित रंजन की रही । जबकि इस कार्यक्रम में अशोक कुमार, दिलीप कुमार, विद्याभूषण, अरविंद सिंह, इदरीस, फैयाज अहमद, उमेश कुमार, केटो देवी, हारून मियां सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही ।




0 Comments