Translate

सोमवार को लगभग 39 करोड़ की लागत से बनने वाली गिरिडीह पचम्बा मुख्य सड़क के निर्माण का शिलान्यास विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के कर कमलों द्वारा किया गया ।

गिरिडीह ---- सोमवार को लगभग 39 करोड़ की लागत से बनने वाली गिरिडीह पचम्बा मुख्य सड़क के निर्माण का शिलान्यास विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के कर कमलों द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा तमाम वार्ड पार्षद, पचम्बा के स्थानीय निवासी, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं झामुमो नगर के कई कार्यकर्ता शामिल हुए । 

 विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह सड़क 21 मीटर चौड़ी होगी लगभग करीब 69 फीट सड़क के बीच बीच बिंदु से 34 फीट बाई तरफ और 34 फीट दाएं तरफ सड़क के चौड़ाई ली जाएगी । उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सड़क के किनारे जिन्होंने एनक्रोचमेंट किया है उन्हें थोड़ा बहुत नुकसान उठाना पड़े । जिसमें उन्होंने सभी जनता से आग्रह किया की वे इस ऐतिहासिक काम में प्रशासन की मदद करें एवं आने वाले अपने पीढियों को फायदा पहुंचाने की आधारशिला रखें ।

Post a Comment

0 Comments