माहुरी वैश्य महामंडल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, कई स्थानीय व बाहर के प्रसिद्ध चिकित्सक रहे मौजूद।
गिरिडीह ---- माहुरी वैश्य महामंडल के मंदिर प्रांगण में एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किय गया । जिसमे सैकड़ो मरीजो ने स्वास्थ लाभ उठाया । इस दौरान श्वास रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया । शिविर में सभी मरीजो के लिए निःशुल्क दवा वितरित की गयी और खून की जाचें भी निशुल्क की गयी । रविवार को आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में फेफड़ो के रोग जिसमे दमा, निमोनिया, टीबी, फेफड़ो में पानी भरना, ब्रोन्काइटिस और एलर्जी का उपचार भी किया गया । अन्य बीमारीयो में थायराइड, कोलेस्ट्रोल, मिर्गी, फालिज, तनाव, निराशा, दौरे, घबराहट और हृदय रोगों का भी इलाज किया गया । महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया की आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता रहे । जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है । इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए ।वही महामंडल के रोजगार एवं स्वास्थ्य मंत्री संजय कंधवे ने आयोजित निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ जांच शिविर में अपना योगदान देते हुए कहा कि यह समाज की एक अच्छी पहल है और आने वाले दिनों में ऐसा शिविर लगता ही रहेगा । शिविर में तीन सौ के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया ।इस अवसर पर अविष्कार डायग्नोस्टिक की ओर से निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में निशुल्क खून जांच किया गया, तथा चर्म रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, तथा रोटरी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निशुल्क आखों की जांच भी की गई । शिविर में डॉक्टर दिनेश भदानी धनबाद, डॉक्टर विकास माथुर, डॉक्टर दीपक प्रकाश, डाक्टर विपिन कुमार गिरिडीह, डाक्टर विकास तरवे कोलकाता के मौजूद थे ।
इस आयोजन मे गिरिडीह महामंडल के पदाधिकारी अनिल गुप्ता, राजेंद्र तरवे, उमा शंकर चरण पहाड़ी, प्रदीप कुमार, अनुज सेठ, केंद्रीय नवयुवक समिति के संजीत तरवे, हरिमोहन कंधवे के अलावे गिरिडीह मंडल के पदाधिकारी, पचंबा मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे ।




0 Comments