Translate

सरस्वती प्रतिमा विर्सजन का सिलसिला जारी,,,कंधे पर माँ सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को ले जाते बच्चों की टोलिया,,,

सरस्वती प्रतिमा विर्सजन का सिलसिला जारी,,,कंधे पर माँ सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को ले जाते बच्चों की टोलिया,,,
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। लौहनरी जमालपुर  में सरस्वती प्रतिमा के विर्सजन  का सिलसिला जारी हैं,इस दौरान पूजा समिति के लोग ढोल बाजा के साथ झूमते नाचते,नगर भ्रमण करते हुए  श्रद्धापूर्वक नम: आंखो से विदाई देकर गंगा व तालाब में प्रतिमा प्रवाहित विर्सजन कर रहे हैं,इसी क्रम में महादलित बस्ती वार्ड संख्या - 26जनता मोड निकट के बच्चो द्वार   माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान साथ पूजा अर्चना की गई वही आज माँ सरस्वती प्रतिमा को ढोल बाजे के साथ भक्ती भाव के बीच बच्चो की टोली ने मां सरस्वती प्रतिमा को अपने अपने कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण करते हुए तालाब  तक पहुँचे और प्रतिमा विसर्जित किए, बच्चो द्वार विर्सजन शोभा
यात्रा देखने लोगो की भीड़ लगी रही   
 विर्सजन शोभा यात्रा में शामिल बच्चे करण कुमार,अरुण कुमार,अभिषेक कुमार, कुन्दन कुमार, सोनू कुमार अमृत कुमार आरती कुमारी, निशा कुमारी, मधु कुमारी, वर्षा कुमारी, काजल कुमारी, छोटी कुमारी,विशाल कुमार,सूरज कुमार,कन्हैया कुमार अमृत कुमार,रोशन कुमार, शाहिल कुमार सहित अन्य शामिल थे।महादलित वस्ती के बच्चों ने बताया किमां सरस्वती प्रतिमा को
डोली पर टॉली पर लेजाते हुए सुने थें,तो हमलोगों के मन में आया कि   हमलोगों ने तय कियाकि मां सरसवती प्रतिमा को कंधें पर रखकर विर्सजन को लेजाएगें और महादलित वसती से कंधे पर प्रतिमा ले जाने की प्रथा का शुभारंभ कर दिया गया हैं आशा व्यक्त करते हुए कि यह प्रथा युगो - युगो तक चलती रहे।माँ सरस्वती अगले बर्ष फिर आना तबतक अपनी कृपा की बर्षा करते रहना।

Post a Comment

0 Comments