Translate

पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को गिरीडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कई विकास योजना का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

 तेनुघाट -- पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को गिरीडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कई विकास योजना का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो कि पेटरवार प्रखंड के गोमिया थाना चौक, मोदी टोला, जोडा महुआ, चिपुदाग, रांगामाटी, केन्दुआटांड मोड़, ओरदाना चौक सहित विभिन्न पंचायतों में करोड़ो की लागत से बनने वाले लगभग 16 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया । शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक का स्वागत भव्य रूप से लोगों के द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया व फुलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया । इस मौके पर सांसद चौधरी ने कहा कि सरकार का विकास योजना का लाभ गांवो तक पहुंचा कर इस का लाभ अंतिम लोगों पहुंचे तभी समाज और देश का विकास होगा।इस मौके पर पार्टी सभी सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी केंद्रीय सचिव संबंधित जिला परिषद, मुखिया पंचायत समिति सदस्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments