Translate

मिडिया स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस को सम्मानित किया गया

दरभंगा:- मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा 17वीं मीडिया कप 2024 में मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस को पूरे टूर्नामेंट में प्राथमिक उपचार केंद्र लगाने एवं चोटिल ग्रस्त खिलाड़ियों को उपचार करके पुन: खेलने पर भेजने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर मिथिला इंस्टिट्यूट के निदेशक शाहिद अतहर अधिवक्ता ने मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के सभी पदाधिकारी गण के साथ-साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, खेल पदाधिकारी एवं उप पदाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने जो यह सेवा करने का अवसर प्रदान किया था, उसके लिए हम आप लोग का आभार व्यक्त करते हैं! ज्ञात हो कि मीडिया कप 10 फरवरी से लेकर 20 फरवरी 2024 तक डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कैंपस दरभंगा में खेला गया, जिसमें प्रतिदिन मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के शिक्षक के नेतृत्व में छात्रों ने अपना योगदान देकर खिलाड़ियों की सेवा किया! इस खेल प्रतियोगिता में निदेशक शाहिद अतहर अधिवक्ता के अलावा सेन्टर हेड तनवीर इमाम, शिक्षक डॉ शाहिद हुसैन, डॉक्टर वईज अकरम, मोहम्मद सईद अनवर, रघुनाथ कुमार, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अफफान, मोहम्मद अशफाक, अमन कुमार, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरफराज अंसारी, ओम प्रकाश शर्मा, शहनवाज अंसारी एवं कृष्णानंद यादव ने अपनी सेवा दी! दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments