लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू , गोड्डा लोकसभा चुनाव 1 जून को ■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा, जिशान कमर की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस का हुआ आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों से मीडिया एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया ।
■ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही पूरे गोड्डा संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता हुई प्रभावी
■ 7वें चरण में गोड्डा संसदीय क्षेत्र में होंगे चुनाव यानी 1 जून को
◼️जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में लोकसभा आम चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित; सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण,
■ जिले के कुल 9 लाख 68 हजार 978 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग गोड्डा - स्थानीय किसान भवन में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर चुनाव की तैयारियों से अवगत कराया गया।
प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जिशान कमर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही पूरे गोड्डा संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी सरकारी एवं गैर सरकारी पोस्टर बैनर आदि सभी प्रचार सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के लिए मीडिया के माध्यम से अपील किया एवं आदेश के अवहेलना पर नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य के जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इसके अलावा स्वीप एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हमारा अपील है कि जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन से अपने विवेक से करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि नाम निर्देशन की तिथि 07.05.2024, नामांकन की तिथि 07.05.2024 से 14.05.2024 तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024, मतदान की तिथि 01.06.2024 एवं मतगणना की तिथि 04.06.2024 को निर्धारित किया गया है।
वहीं उन्होंने जिला अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों से अपील कर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के लिए जारी किए गए दिशा- निर्देशों का पालन करेंगे, ताकि आम चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया जा सके।
गोड्डा जिले में कुल 9 लाख 68 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे से 4 लाख 98 हजार 92 पुरुष मतदाता एवं 4 लाख 70 हजार 886 महिला मतदाता शामिल हैं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, गोड्डा, उप विकास आयुक्त, गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा, जिला परिवहन सह जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


0 Comments