जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम, प्रधान मंत्री ने 85 हजार करोड़ से अधिक की जमालपुर मुंगेर सहित विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया,,10 वंदे भारत ट्रेनों व अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ,,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जमालपुर जंक्शन पर रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मालदा रेल मंडल क्षेत्र के जमालपुर मुंगेर सुल्तानगंज अभयपुर एवं कजरा रेलवे-स्टेशन पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल सहित 85हजार करोड रूपएसे अधिक की रेल परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया साथ ही दस वंदे भारत सहित अन्य रेल सेवाओ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।जहां कार्यक्रम मे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव,रेल राज्य मंत्री दर्शाना विक्रम जोरदोश,एवं राव साहेब पाटिल मुख्य रूप से मंचासीन थें,इधर कार्यक्रम में विधानसभा सदस्य प्रणव कुमार,रेल के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रीतम कुमार स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार,रेल कर्मी पदाधिकारी के अलावा भाजपा सहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थें,पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सुरक्षा बल के पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट,के नेतृत्व मे बल के मीणा कुमार सहित दर्जनो पदाधिकारी एवं रेल पुलिस के जवान संभाल रखे थे, ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने.कोने से जुड़े सभी गर्वनर मुख्य मंत्री सांसद विधायक गण शहर के गणमान्य लोग ओर सांसद वहां के मंत्री के नेतृत्व मे लाखों लोग आज इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। कहा कि शायद रेलवे के इतिहास मे एक साथ हिन्दुस्तान के हर कोने में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा।100 साल मे पहली बार आज के कार्यक्रम हुआहैं।उन्होने रेलवे को भी इस आयोजन के लिए बधाई दी।,,
विकसित भारत के लिए हो रहे नवनिमार्ण का लगातार कार्य हो रहा है। देश के कोने.कोने मे परयोजनाओं
का लोकार्पण हो रहा है,एक नई योजनाएं शुरू रही है,कहा इस साल 2024 की ही बात करें 2024 यानि
कुल से अभी 75 दिनो मे 2024 के इन करीब.करीब 75 दिनो में 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परयोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा चुका हैं,और अगर मै पिछले 10.12 दिन की बात करू तो इनदिनों मे ही 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परयोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया ,आज भी विकसित भारत की दिशा मे देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम मे अब यहां
एक लाख करोड़ रूपए से जायदा की परयोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे है।
और आप देखिए आज 85 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक सिर्फ रेलवे की परियोजना है एक उत्पाद एक देश के तहत एक स्टेशन एक उत्पाद हैं।
पीएम ने कहा आज जो लोकार्पण होरहा है वो आपके वर्तमान के लिए है।और आज जो शिलान्यास किए जा रहे है वो आपके पाल मोदी की गारंटी लेकर के आए है। पीएम ने कहा पूर्व की सरकार का शिकार भारतीय रेल होती रही है।अब
भारत सरकार के बजट के पैसे रेलवे के विकास के लिए लगने लगे।पीएम मोदी ने बतायाकि एक उस समय मोबाइल तो था नहीं स्टेशन पर जाकर के देखना की भई ट्रेन किकतनी लेट है। पता नही ट्रेन कब आएगी,, हर चीज पैसजर के नसीब पर छोड़ दी गई थी।वही 2014 से पहले देश,ओर आज जहां राजधानी हमारे देश ट्रेन दोड रही है,रेल लाइनों का दोहरीकरण भी उनकी प्रथिमकता मे नहीं था।पीएम ने बताया कि रेलवे का कायाकल्प हो रहा हैं, स्टेशन पहुंचनें वालो को हवाई जहाज जैसी आधुनिक सेवा सुविधा मिलेगी,,विधायक प्रणव कुमार नें कहा कि प्रधान मंत्री विकसित भारत के संकल्प को लेकर चले हैं कहाकि देश को 2047 तक विकसित भारत केरूप मे प्रथम पंक्ति पर खडा करेगे, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी हैं,उन्होने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधान मंत्री ने लोकल उत्पाद को बढावा व वाजार उपलब्ध के मकसद से वन प्रोडक्ट वन स्टेशन योजना का शुभारंभ किया है जो आने वाले समय मे स्थानीय कामकारो को काफी फायदा मिलेगा,विधायक श्री कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपलोग भी अपने दैनिक जीवन मे लोकल उत्पाद का ही प्रयोग करेगे तो स्थानीय कामकारो को आगे बढने का अवसर मिलेगा।बताया कि विकसित भारत के लिए आधुनिक रेल परियोजना के तहत भारतीय रेल का कायाकल्प हो रहा हैं,कहा कि अगले पांच बर्षो मे रेलवे का ऐसा कायाकल्प होगा कि आप देखते ही रह जाएगें।


0 Comments