Translate

नया सवेरा विकास केंद्र हजारीबाग द्वारा गिरिडीह के भी सिटी हॉस्पिटल में बच्चों के शल्य चिकित्सा सिलेक्शन हेतू निशुल्क जांच शिविर लगाकर कई बच्चों का चयन किया गया

 नया सवेरा विकास केंद्र हजारीबाग द्वारा गिरिडीह के भी  सिटी हॉस्पिटल में बच्चों के शल्य चिकित्सा सिलेक्शन हेतू  निशुल्क जांच शिविर लगाकर कई बच्चों का चयन किया गया। 

गिरिडीह  ------  रविवार को नया सवेरा विकास केंद्र हजारीबाग के द्वारा भी सिटी हॉस्पिटल नया पुल सिहोडीह में ऑपरेशन स्माइल मिशन दुर्गापुर के द्वारा सिलेक्शन एवं शल्य चिकित्सा कैंप लगाया गया । जहां 11 बच्चों का सिलेक्शन कर मेडिकल किट प्रदान किया गया । इस मौके पर भी सिटी हॉस्पिटल के सी एम डी डॉक्टर ए के वर्मा ने कहा कि यह  संस्था 2022 से काम कर रही है और अभी तक लगभग 400 से ज्यादा बच्चों को इस सेवा का लाभ दिला चुकी है । डा वर्मा ने बताई कि इस तरह के बच्चों का सिलेक्शन प्रत्येक माह किया जाएगा और गिरिडीह भी सिटी हॉस्पिटल के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा तथा उनका दुर्गापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज एवं ऑपरेशन कराया जाएगा, जहां किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं आएगा । वहीं साथ ही साथ आने-जाने रहने खाने और ऑपरेशन से लेकर 6 से 7 साल तक बच्चों का देख-रेख संस्था की ओर से किया जाएगा । इस  अवसर पर  संस्था के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप तिवारी एवं सहयोगी शिव शंकर आजाद व दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी चंद्रकांत दत्ता एवं भी सिटी हॉस्पिटल के सभी स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments