मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) अशोक कुमार गिरिडीह लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए अनुमंडल कार्यालय में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में चुनाव को सफल संचालन के लिए चार कोषांग का गठन किया गया । 1. निर्वाचन पोषण, 2. विधि व्यवस्था सह आदर्श आचार संहिता कोषांग, 3. अनुमति कोषांग और 4. प्रेषक कोषांग का गठन किया गया। जिसमे निर्वाचन कोषांग में, महेश्वर मांझी प्रधान सहायक, लिपिक सत्यनारायण शर्मा, राहुल कुमार महतो, नेयाज अहमद, सुनीता सरेन, शिक्षक श्याम सुंदर प्रसाद राज कृत उच्च विद्यालय, मनोज कुमार प्रसाद, राम रतन प्रसाद, चंचला सिंह, जयप्रकाश झा, रमेश मरांडी, महेश राम रहेंगे । यह कोषांग निर्वाचन के दौरान उपरोक्त सभी कोषांगों से समन्वय बनाकर रखेगा तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त आदेशों को समय-समय पर सभी को अवगत कराएंगे । 2. विधि व्यवस्था सह सह आदर्श आचार संहिता कोषांग में मिथिलेश पाठक प्रधान सहायक, सत्यनारायण शर्मा, कुंज लाल राम सहायक शिक्षक, दशरथ यादव पारा शिक्षक, कुंदन एक्का, राम रतन प्रसाद, दीपक कुमार, रामप्रसाद रजवार रहेगें। 3. अनुमति कोषांग में महेश्वर मांझी, राहुल कुमार महतो, तुप लाल यादव, अशोक कुमार आर्य, कुंदन एक्का, देवराज पासवान, रोहित कुमार महतो, मनोज कुमार यादव रहेगें। 4. सुभाष चौधरी, महेश्वर मांझी, नेयाज अहमद, जयप्रकाश झा, रमेश मरांडी, को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी कोषांगों को दायित्व निर्धारित किया गया। लोकसभा आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ मतदान करने को लेकर संपूर्ण अनुमंडल सहित जिला में धारा 144 लागू कर दिया गया। जिसके तहत मेला, हाट, बाजार, पूजा अर्चना एवं धार्मिक स्थल छोड़कर भीड़ प्रदर्शन नुक्कड़ सभा बिना परमिशन के प्रतिबंध लगा दिया गया है ।



0 Comments