Translate

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने के बाद सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास लिया आशीर्वाद जताया आभार।

 राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने के बाद सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास लिया आशीर्वाद जताया आभार। 

गिरिडीह ---- झारखंड से राज्यसभा के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बने उम्मीदवार डॉक्टर सरफराज अहमद के निर्विरोध चुने जाने पार्टी में हर्ष का माहौल है तथा लोग लगातार डॉ अहमद को बधाइयां दे रहे हैं ।वहीं सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने सर्टिफिकेट लेने के उपरांत सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ पार्टी सुप्रीमो गुरू जी शिबू सोरेन के आवास पहुंचे तथा उनसे आशीर्वाद लिया और उनका हृदय से आभार जताया । इसी क्रम में डॉ अहमद एवं उनकी पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की तथा उनका एवं पार्टी का आभार जताया । इस मौके पर डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि जिस तरह से पार्टी ने उन पर विश्वास करके उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है । वे पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ इसका निर्वहन करेंगे तथा संसद में झारखंड के समस्याओं मुद्दों पर बराबर आवाज को उठाएंगे और बुलंद करेंगे । इस मौके पर सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने सभी सहयोगी पार्टियों का भी आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments