Translate

गिरीडीह प्रेरणा शाखा की कार रैली वृक्षारोपण के साथ हुई शुरू

 गिरीडीह प्रेरणा शाखा की कार रैली वृक्षारोपण के साथ हुई शुरू

गिरिडीह ---- मारवाडी युवा मंच, गिरिडीह प्रेरणा शाखा की मंडलीय कार रैली गुरुवार को किरण पब्लिक विद्यालय में वृक्षारोपण के साथ शुरू हो गई । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की दुनिया भर में सक्रिय लगभग 850 से अधिक शाखाओं के समूह में गिरिडीह प्रेरणा एकमात्र ऐसी महिला शाखा है । जिसने लगातार दूसरी बार मंडलीय कार रैली का आयोजन किया है । मंच संगठन में वर्णित 3 मंडलों से यह कार रैली गुजरेगी । पूर्वाह्न 11:45 बजे रैली का पहला पड़ाव गोविंदपुर होगा । जहां गोविंदपुर शाखा और गोविंदपुर उन्नति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रैली का स्वागत होगा । रैली की जानकारी देते हुए संयोजक सोनू चौधरी ने बताया कि अपनी मायड़ भाषा के संरक्षण बाबत रैली के हर पड़ाव पर शपथ दिलवाई जाएगी । आजकल मायड़ भाषा का प्रयोग घरों में कम होने से भाषा अपने अस्तित्व संकट से गुज़र रही है । साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सामूहिक वृक्षारोपण होगा । 

शाखा अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने बताया कि आगामी 30 और 31 मार्च को रांची में मंच की महिला शाखा, समर्पण शाखा के आतिथ्य में लघु अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें अधिक से अधिक सदस्यों से भाग लेने का अनुरोध किया जाएगा । आगमी सत्र में संगठन विस्तार भी चर्चा का विषय होगा । उन्होंने बताया कि एक दिवसीय कार रैली के दौरान मंच की निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, गोविंदपुर उन्नति, धनबाद स्टार, धनबाद उदय, सरायढेला, हीरापुर, धनबाद शक्ति, धनबाद, कोल सिटी, कोयलांचल, धैया, झरिया, झरिया समृद्धि, भागा सहित लगभग 18 शाखाओं के सदस्यों से मुलाकात होगी । बस्ता कोला गौशाला में गौ सेवा के साथ ही झरिया स्थित श्याम मंदिर में रेली विश्राम लेगी । रेली को सफल बनाने में गिरिडीह प्रेरणा की शाखा अध्यक्षा रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, कार्यक्रम संयोजक सोनू चौधरी, शाखा सदस्य प्रीति खेतान, किरण शर्मा, साक्षी चौधरी, प्रिया कुमारी, रिद्धि चौधरी, सुनैना चौधरी, ईशा चौधरी, वरिष्ठ सदस्य बेला जालान सहित प्रेरणा शाखा की सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments