Translate

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजनगिरिडीह कालेज मे किया गया।

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजनगिरिडीह कालेज मे किया गया। 

गिरिडीह --- मंगलवार को गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह द्वारा "जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह कॉलेज प्रचार्या डॉ अनुज कुमार तथा अन्य अतिथियों के रूप में आर के महिला कॉलेज प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सन्याल, प्रो विनीता कुमारी, प्रो अरुणिमा सिंह, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रो बलभद्र सिंह, डॉ सतीश कुमार यादव, जयशंकर अग्रवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में गिरिडीह कॉलेज के विभिन्न विभागों एवं युवा मंडल के 500 से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिभागिता रहे । प्राचार्य डॉ अनुज कुमार द्वारा युवाओं को भारत सरकार के "विकसित भारत @ 2047 " के लक्ष्य से अवगत किया गया । उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में हो रही प्रगति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है । आर के महिला कॉलेज प्राचार्य मधु श्री सन्याल द्वारा युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपनी कौशल क्षमता में विकास करने हेतु आह्वान किया गया । जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने प्रतिभागी युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि "जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम" के माध्यम से युवाओं को ऐसे विषयों से जो कि उनके सर्वांगीण विकास को प्रभावित करते हैं, अवगत करते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता में विकास करना है । जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं को भारत सरकार के युवाओं को समर्पित नए स्वायत्त संगठन "मेरा युवा भारत" से भी अवगत कराया गया । एनसीसी पदाधिकारी प्रो विनीता कुमारी द्वारा युवाओं को नारी सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया । उन्होने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा भारत देश में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है । आधी आबादी अगर सही दिशा में कार्य करेगी और फिट रहेगी तो हमारा समाज और देश भी फिट रहेगा । कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी युवाओं को "मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में मंच संचालन अमीन अकेला के द्वारा किया गया । अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत सभी प्रतिभागियों हेतु "उच्च शिक्षा में हिंदी की अनिवार्यता" विषय पर मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न युवाओं ने उच्च शिक्षा में हिंदी की अनिवार्यता के पक्ष तथा विपक्ष में अपने अपने विचार रखें । मॉक पार्लियामेंट में सभापति की भूमिका डॉ बलभद्र सिंह ने निभाई । मौके पर लेखापाल नैयर परवेज, चंचल कौशिक, विकाश मंडल, प्रेमजीत सक्सेना , छोटू कुमार, रोहित वर्मा, चंचल कुमारी, मिकी कुमारी, सतेंद्र मंडल, पप्पू वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments