Translate

समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के लंबित कार्यों को त्वरित करें पूर्णः उपायुक्त

समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के लंबित कार्यों को त्वरित करें पूर्णः उपायुक्त

======================== 

संबंधित एजेंसी को समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के लाभ से किसानों को अवगत कराने को लेकर व्यापक प्रचार – प्रसार करने का दिया निर्देश

======================== 

विभिन्न सब्जियों के उत्पादन बढ़ोतरी को लेकर क्षेत्र के किसानों के बीच एजेंसी को कार्यशाला आयोजित करने को कहा

======================== 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला (नावाडीह) के जिला स्तरीय निगरानी समिति का किया बैठक,दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================== 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने गुरुवार को समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला (नावाडीह) के जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री उमेश तिर्की,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया,जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि,जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती पेरी सेट्टी भारगवी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने नावाडीह में निर्मित समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के संबंध में जानकारी प्राप्त की, कौन से कार्य पूरे हुए हैं और कौन से कार्य पूरे किए जाने हैं,इसकी जानकारी ली। उन्होंने अपूर्ण कार्यों को त्वरित गति में पूर्ण करने को संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के उद्देश्य एवं लाभ से क्षेत्र के किसानों को अवगत कराने को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार कराने को कहा। उन्होंने संबंधित एजेंसी को किसानों के बीच अलग – अलग सब्जियों के उत्पादन बढ़ोतरी को लेकर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया।  

बैठक में समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला परिसर में प्लांटेशन, तालाब निर्माण, घेराबंदी कार्य, प्रशिक्षण भवन,गाय शेड,पीग शेड,बकरी शेड,मलचिंग,ड्रिप इरिगेशन, हाई व्यलू क्राप, 02 कमरों एवं किचन निर्माण,मानव संसाधन के मानदेय,श्रमिकों के भुगतान आदि से संबंधित विभिन्न अभिश्रवों पर चर्चा हुई। अनुमोदन को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को उपायुक्त ने जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी को जिले के वातावरण अनुरूप चीकू,ड्रैगन फ्रूट,अमरूद्र,पपीता,नींबू आदि का फसल लगाने पर जोड़ देने का निर्देश दिया। कहा कि किसानों को इसके लिए प्रेरित करें। मौके पर संबंधित एजेंसी एवं कृषि विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments