Translate

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा।

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा। 

गिरिडीह ----- गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी गिरिडीह ने खोरी महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । जिस पर अमल करते हुए एसडीपीओ खोरी महुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा देवरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति जो ब्लैक रंग की बाइक पर सवार थे उनकी जांच की गई तथा जिसमे जांच के क्रम में उनसे 225 ग्राम गांजा उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद किया गया । गिरफ्तार दोनों आदमियो का नाम त्रिपुरारी राय और भरत चौधरी है । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई की गई है । इस सफल अभियान में एसडीपीओ खोरी महुआ नीरज कुमार सिंह के अलावा देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, आरक्षी संतोष यादव तथा दिनेश राम आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments