Translate

इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने इस कलब की संसधापिका मारग्रेट गोल्डिंग की स्मृति में नर्सों को किया सम्मानित

इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने इस कलब की संसधापिका मारग्रेट गोल्डिंग की स्मृति में नर्सों को किया सम्मानित। 

गिरिडीह ---- गुरूवार को इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील की संस्थापिका मार्गरेट ओलिवर गोल्डिंग की स्मृति में जो खुद एक नर्स थी । इसी को लेकर के कल्ब ने शहर के 100 नर्सों को सम्मानित करने का संकल्प लिया । इसी सिलसिले में आज गुरूवार को क्लब द्वारा चैताडीह मैटरनिटी अस्पताल में 25 नर्सों को सम्मानित किया गया । उसके बाद सदर अस्पताल में 20 नर्सों को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब गिरिडीह इस वर्ष कई क्षेत्रों में 100 की संख्या में सेवा कार्य किए जा रहे है । इसी सिलसिले में क्लब द्वारा शहर के विभिन्न अस्पतालों की 100 नर्सों को सम्मानित करने का संकल्प लिया गया है । इसी को लेकर क्लब द्वारा कल मरसी हॉस्पिटल की नर्सों को और 19 मार्च को शिवम अस्पताल की नर्सों को भी सम्मानित किया जाएगा । आज के इस

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्षा रेखा तर्वे, अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन, डिस्ट्रिक्ट एडिटर रश्मि गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेन्ट मौसमी सरकार, क्लब सदस्या सोनी कंधवे, आराधना एवम डॉली हलधर की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments