गिरिडीह रोटरी ग्रेटर ने तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का किया आयोजन, बडी संख्या मे जरूरतमंद हुए लाभानवित।
गिरिडीह ----- शुक्रवार 15 मार्च को रोटरी ग्रेटर और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वाधान में गिरिडीह के ईश्वर स्मृति भवन परिसर में निः शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 137 लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया और लगभग 30 लाभार्थी को श्रवण यंत्र, पैर कटा हुआ 1 लाभार्थी, 1 हाथ कटा हुआ लाभार्थी व कई बैसाखी इत्यादि दी गई ।
बताते चलें की यह 3 दिवसीय शिविर है जो लगातार 17 मार्च 2024 तक जारी रहेगा । इससे पहले शिविर का विधिवत उद्घाटन गिरिडीह के सदर विधायक माननीय सुदिव्य कुमार सोनू एवम जिला चिकित्सा पदाधिकारी एस पी मिश्रा मुख्य अतिथि के साथ रोटरी जोन 20 के सहायक जिलापाल तरनजीत सिंह सलूजा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस शिविर में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के सहायक संस्था के रूप में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) से आए पूरी टीम और उनके प्रतिनिधि के रूप में पटवारी भी उपस्थित रहे । शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों की सेवा भाव है और उनको आत्मनिर्भर बनाना है क्योंकि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है ।
शिविर के प्रथम दिन व उद्घाटन मौके पर अध्यक्ष दीपक सोनथालिया, संयोजक विकाश शर्मा, बिकाश सिन्हा, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, आकाश रौशन, ब्रह्मदेव प्रसाद, राजेंद्र तारवे, डॉक्टर निखिल कुमार, प्रकाश दत्ता, अनिल गुप्ता, अमित कुमार, राकेश कुमार, मनीष गुप्ता, सुदीप्तो समानता, उदयन बनर्जी, दीपक चिरानिया, माहुरी वैश्य महामंडल के अध्यक्ष गोपाल दास भदानी तथा तमाम रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के सदस्यगण उपस्थित रहे ।





0 Comments