डीटीओ ऑफिस और सदर ब्लॉक को मनमानी से चलाते है कुछ क्लर्कबाबू
अफसर बेक से करते होंगे सपोर्ट - माले नेता राजेश सिन्हा
गिरिडीह ----- जिस सरकारी ऑफिस में जनता का जाना आना ज्यादा होता है उसको सीसीटीवी से पाट देना होगा, हर जगह जनता से पैसे वसूल किए जाते है, स्टिंग ऑपरेशन करेगा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा।बड़े अफसर और एंटी करप्शन ब्यूरो को लिख कर देगा माले,एक सप्ताह के अंदर सुधार का अल्टीमेटम दिया जा रहा है । वैसे तो सरकारी विभाग में क्लर्क का ही बोलबाला है, लेन - देन, काम - काज इनके ही इशारे पर होता है, डीटीओ ऑफिस में आप यदि आठवां पास का सर्टिफिकेट देते है तो क्लर्क 2,500 घुस लेता है । घुस मना करने पर काम महीनो भर लटकाता है, कहता है 1,500 सार्टिफेकेट का घुस और 1,000 टेस्टिंग का घुस चाहिए । इस तरफ सरकारी फी से डबल और कई बार ट्रिपल भी लिया घूस जाता है । डीटीओ ऑफिस में काम करने वाले यह बोझ आम लोगो पर डालते है, आम लोग कर्ज में डूब डूब कर अपना लाइसेंस बना रहे है । माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा है कि लिखित शिकायत की गई है, किंतु सप्ताह भर ठीक रहने के बाद वही रवैया शुरू हो जाता है, अब इसके पीछे कौन है कौन करवा रहे है इसकी शिकायत गिरिडीह उपायुक्त के आलावा अब एंटी करप्शन ब्यूरो को भी देंगे । स्टिंग ऑपरेशन भी किया जाएगा, माले ने सभी सरकारी विभाग के कुछ घूसखोरो को टारगेट कर कर के अब जनता के सामने लायेगा ।
ज्ञात हो जो उस विभाग के काम करते है उनके भी घुस लिया जाता है कुछ राजनीतिक दलों के सपोर्ट वाले ही घुस से बच पाते है, जनता पर लगातार बोझ की बात संबंधित अफसर पर जाती है । किंतु वह भी अनदेखी कर के घूसखोरी को बढ़ावा देते है, कई सबूत है जिसका माले ने स्टडी किया है ।
इसी प्रकार सदर अंचल से लेकर पीरटांड़ अंचल तक यही हाल है, आम जनता कुछ क्लर्क बाबू से परेशान है, कुछ कलर्कबाबू का सबूत सार्वजनिक करेगा माले इससे उसके पीछे काम करने वाले का पर्दाफाश होगा । मोटेशन का काम हो या रसीद कटाने का सब में खुले आम पैसा लिया जाता है ।सरकारी विभाग को टाईट करने की जरूरत है, जनप्रतिनिधियों से और बड़े अफसरों से भाकपा माले बात करेगा या लिखित आवेदन देगा । विषय रहेगा कि जिस सरकारी ऑफिस में आम जनता का डायरेक्ट संपर्क रहता हो उस जगह सीसीटीवी का व्यवस्था करें सरकार।



0 Comments