Translate

जे बी के एस एस के केंद्रीय अध्यक्ष जय राम महतो संध्या सात बजे तेनुघाट बिरसा चौक पहुंचे

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- जे बी के एस एस के केंद्रीय अध्यक्ष जय राम महतो संध्या सात बजे तेनुघाट बिरसा चौक पहुंचे पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा की देश का अधिकतर युवा फेसबुक और ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते हैं, राजनीतिक साझा करते हैं । अब लोगों को अपना गुस्सा और सजा फेसबुक के जगह बूथों पर निकालने का समय आ गया है । युवा राजनीतिक का हिस्सा नही है देश का जो हालत है अच्छा नही है । लोकसभा के अंदर उचित मांगों को आज के नेता नहीं उठाते, युवा पीढ़ी लक्ष्य से भटक जा रहे हैं । पूजा महतो ने कही की पूर्व सांसद चाहे रविंद्र पांडेय हो या चंद्र प्रकाश चौधरी हो सिर्फ अपना और अपना परिवार का विकास किया किया है, ना की क्षेत्र का या जनता का विकास किया है । हमारी पार्टी इस बार पूरे प्रदेश छह लोक सभा से प्रत्यासी उतारने का निर्णय लिया है और जनता का स्नेह प्रेम और रुझान से लगता है जीत सुनिश्चित है । उसके घरवाटांड पंचायत भी गए और उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को आगे आने की जरुरत है । मौके पर कई समर्थक मोजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments