गिरिडीह और कोडरमा पुलिस के संयुक्त अभियान से कई आपराधिक मामलों में संलिप्त अपराधी अवैध हथियार समेत हुआ गिरफ्तार।
गिरिडीह ---- गिरिडीह पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कोडरमा को संयुकत रूप से सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न जघन्य कांडो में आरोपी कुख्यात अपराधी पप्पु शर्मा के द्वारा तिलैया थाना अंतर्गत गांधी रोड के किनारे कुरियर दुकान से डकैती की घटना को अंजाम दिया था, वह घटना के बाद से गिरिडीह जिले के चरघरा, थाना-जमुआ के आस-पास छिपकर रह रहा है । कुख्यात अपराधी पप्पु शर्मा की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक गिरिडीह दीपक शर्मा गिरिडीह के आदेशानुसार खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गिरिडीह एवं कोडरमा पुलिस का एक संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा इस गठित संयुक्त टीम द्वारा काफी तत्परता पूर्वक रणनीति बनाकर चरघरा गांव के आस-पास छापामारी की गयी तथा इसी छापामारी के दौरान पप्पु शर्मा पकड़ा गया । उक्त अपराधी को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो अपराधी पप्पु शर्मा के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस एवं काले रंग का विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया । इस संबंध में जमुआ थाना कांड सं -62/2024 अपराध की धारा 25(सी)ए/20 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया । अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । गिरफ्तार अपराधी पप्पू शर्मा के खिलाफ जिले के अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं । वही छापामारी दल में खोरी महुआ एसडीपीओ निरज कुमार सिंह, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक कैलाश महतो, जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, डोमचाच इंस्पेक्टर कोडरमा बिनोद कुमार, गणिकांत कुमार, जमुआ थाना प्रभारी अब्दुला खान, निताय चन्द्र साहा, रोहित कुमार सिंह सहित दर्जनों जवान शामिल थे ।



0 Comments