पत्थर खदान में घायल मजदूर से मिले माले नेता, समुचित इलाज और भरण पोषण की मुकम्मल व्यवस्था की मांग।
गिरिडीह ----- पिछले 26 फरवरी को गांडेय प्रखंड के महादेवडीह स्थित एक पत्थर खदान में घटी घटना में घायल 42 वर्षीय ड्रिलिंग मजदूर रूपलाल सिंह का हालचाल लेने आज माले के नेतागण सदर प्रखंड के पनयडीह गांव पहुंचे । पीड़ित से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया ।माले नेता राजेश यादव, मनोज यादव तथा पंकज वर्मा ने घायल मजदूर से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली । साथ ही, उसके इलाज तथा परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था की भी जानकारी ली ।
मुलाकात के बाद माले नेताओं ने कहा कि, घटना में रूपलाल सिंह की एक आंख पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है । कहीं-न-कहीं सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण इस तरह की घटनाएं घटती हैं । इस मामले में विशेष कड़ाई करने की जरूरत है । साथ ही कहा कि, घायल का समुचित इलाज और इलाज की पूरी अवधि में परिवार के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी । फिलहाल इलाज के खर्च के भुगतान के अलावे भरण-पोषण के लिए भी कुछ राशि परिवार को दिए जाने की जानकारी मिली है । माले नेता ने कहा कि, उनकी पार्टी के लोग इसी घटना में मारे गए कैलाबाद (धनवार) निवासी बुधन रजक के आश्रितों से भी मिलने वाले हैं, ताकि उस पीड़ित परिवार का भी हाल लिया जा सके । श्री यादव ने बताया कि, महादेवडीह के लोग माइंस से हो रहे नुकसान से खासे परेशान हैं । वे लिखित कंप्लेन भी करने वाले हैं ।
मौके पर गिरजा सिंह, मन्नु सिंह, जागेश्वर यादव, रामभूषण सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।




0 Comments