JPSC हड़बड़ी में गड़बडी कर रही है - योगेश चन्द्र भारती
आज दिनांक 13/03/24 दिन बुधवार को जेपीएससी छात्रों ने झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले जेपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया ।
मौके पर छात्र नेता योगेश चन्द्र भारती ने बताया कि अगर JPSC Exam से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड नही हुआ तो JPSC ऑफिस का करेंगे घेराव किया जायेगा , क्योंकि छात्र बहुत परेशान हैं Exam को लेकर और Exam से पहले बहुत सारे त्रुटि ( गलतियां ) देखने को मिल रहा है ऐसे में जेपीएससी का तैयारी करने वाले छात्र बहुत हताश निराश है हड़बड़ी में गड़बडी कर रही है आयोग जबकी ऐसा नही करना एक तो रिजेक्शन लिस्ट जारी नही किया और हड़बड़ी में एग्जाम ले रही है जिसका एडमिट कार्ड डाउनलोड नही होगा तो छात्र एग्जाम कैसे देंगे? मौके पर रबिंद्र कुमार, कहकसा कमाल, रवि कुमार एवम अन्य छात्र उपस्थित थे ।


0 Comments