गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आगामी 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के सचिव सह वरीय सिविल जज श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिले के विभिन्न बैंकों, कार्यपालक दंडाधिकारीयों, एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ को बैठक किया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की लेकर तैयारी करना तथा अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन होने को ले विचार विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि बैंक ऋण संबंधी वाद, सभी आपराधिक सुलहिनीय वाद, पारिवारिक विवाद, दिवानी मामले इत्यादि में पक्षकारगण वाद का निष्पादन कराना चाहते हैं। वह सीधे संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित कर सकते हैं या यदि वहां उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उनकी समस्या का निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा की इसके पूर्व भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निष्पादन हो, इसे लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं । जिला विधिक सेवा प्राधिकार सही समय पर नोटिस निर्गत करते हुए पक्षकारों को तामिल करा सके इसे लेकर विभिन्न विभागों को जल्द से जल्द सभी मामलों को प्राधिकार को सौंप देने का आग्रह किया है । सभी को पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
जिसमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद शमनीय आपराधिक वाद, एनआई एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी, सम्पत्तिकर बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ, राजस्व प्रकरण जिला न्यायालय में लंबित एवं अन्य दीवानी मामले इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जा सके और इस अवसर का अधिक से अधिक नागरिकगण लाभ उठा सकें।

.jpeg)


0 Comments