गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
आत्मा पाकुड़ के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत सरसों मिनीकिट बीज का वितरण आज दिनांक 03.11.2022 को प्रखंड कार्यालय पाकुड़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम के द्वारा शुभारंभ किया गया।
मौके पर जेएसएलपीएस के चास हाट परियोजना के सोनाजोड़ी एवं भवानिपुर के चयनित 110 महिला किसानों को सरसों का बीज वितरण किया गया। सभी किसानों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बीज का वितरण किया गया। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में मोबाइल नंबर एवं किसानों का आधार नंबर लिया जाता है तथा किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके सिर्फ रजिस्टर्ड किसानो को ही बीज दिया जाता है। पाकुड़ प्रखंड में 975 किसानो को बीज दिया जाना है।
मौके पर पाकुड़ प्रखंड के जेएसएलपीएस के बीपीएम फैज आलम, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पाकुड़ श्री संतोष कुमार एवं एग्री क्लिनिक के कुंदन कुमार, मनीष कुमार, पंकज चौधरी, सहायक तकनीकी प्रबंधक खालिदा, सुदीप कुमार सेन एवं सपन सोनल तिर्कि उपस्थित थे।




0 Comments