गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पर्यटन,कला,संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची एवम जिला प्रशासन (खेल कार्यालय), साहेबगंज के संयुक्त तत्वावधान में 01से 20 नवम्बर तक जिले के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय (ग्रामों के बीच) मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता ( 18 वर्ष से 40 वर्ष के बालक एवम बालिका) के लिए आयोजन प्रारम्भ कराने हेतु उपायुक्त महोदय के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
पंचायत स्तर पर बनी सभी बालक एवम बालिका टीमों को खेल उपकरण एवम खेल कीट उपलब्ध कराते हुए *प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप फुटबॉल प्रतियोगिता (पंचायतों के बीच)
29 नवंबर से 06 दिसम्बर तक सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा। प्रखंड की विजेता टीमों के लिए जिला स्तरीय 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक, साहेबगंज में आयोजित किया जाएगा।
जिले के विजेता बालक एवं बालिका वर्ग की टीम 17 से 21 दिसम्बर तक जोन स्तर पर दुमका में आयोजित जोन स्तरीय मुख्यमंत्री कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
तत्पश्चात जोन की विजेता टीम 26 से 29 दिसंबर तक राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप फुटबॉल प्रतियोगिता, रांची में भाग लेगी।


0 Comments