■ तेनुघाट नियोजनालय में भर्ती कैंप 23 मार्च को
■ भर्ती शिविर के सफल आयोजन को ले तैयारी पूरी
================================
बोकारो :- अगर आप 10वीं, 12वीं, आइटीआइ डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण है और आपकी आयु 18 से 45 के बीच है तो कंस्ट्रक्शन संबंधित कार्यो में रोजगार के इच्छुक हैं तो आपके लिए बेहतर अवसर है। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सौजन्य से तेनुघाट नियोजनालय में गुरुवार को भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें बी एंड बी इंटेलीजेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवं jobs.com द्वारा एम्प्लोमेन्ट के उद्देश्य से दिनांक 23 मार्च, 2023 को पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक तेनुघाट नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है । कंपनी को कुल 320 कर्मियों की बहाली करनी है। इनमें मैनेजर, अकाउंटेंट, मार्केटिंग पर्सन, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्सपर्सन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए कर्मी चाहिए। भर्ती शिविर के सफल आयोजन के लिए नियोजनालय ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
ऑनस्पॉट अभ्यर्थियों का होगा चयनःभर्ती शिविर में अभ्यर्थियों का ऑनस्पॉट चयन किया जाएगा। भर्ती शिविर तय तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को अलग - अलग योग्यता मांगी गयी है। अभ्यर्थी को 10वीं,12वीं, आइटीआइ ( इलेक्ट्रिशियन) डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण अनिवार्य है। भर्ती कैंप में हिस्सा लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना होगा। सभी को शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ परिचय पत्र, जाति प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। कंपनी में कुल रिक्तियां 320 हैं।
नियोजन कार्ड के साथ शिविर में पहुंचेः शिविर में छात्रों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के अलावा कौशल विकास से संबंधित प्रमाणपत्र लेकर पहुंचना है। साथ ही, छात्रों को जिला नियोजनालय कार्ड भी साथ लाना है। नियोजनालय से निबंधित अभ्यर्थी ही शिविर में हिस्सा ले सकते हैं। शिविर में भी छात्र बने काउंटर पर निबंधन करवा सकते हैं।
इस हेतु नियोजन पदाधिकारी, नियोजनालय तेनुघाट श्री संतोष कुमार ने बताया कि बेरोजगार छात्रों के लिए बेहतर अवसर है। भर्ती शिविर का आयोजन नियोजनालय तेनुघाट परिसर में किया जा रहा है। इसकी लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। शिविर सुबह दस बजे से शुरू होगा।


0 Comments