दिनांक 16 मार्च को डोरंडा सर्किल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मनीर मैदान डोरंडा में के जी एफ 3 टीम और यंग स्टार टीम के बीच हुआ जिसमे के जी एफ 3 टीम ने यंग स्टार को फाइनल मैच में हराकर ट्रॉपी अपने नाम किया।
फाइनल मैच के मुख्यअतिथि डोरंडा कुरैशी पंचायत के सदर जनाब मिनहाज कुरैशी, कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शहदेव,समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा,कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, आरजेडी खटाल विंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव, आरिफ इकबाल(जिप्पु) जाहिद अंसारी, समाजसेवी बब्बर, कांग्रेस के डोरंडा प्रखंड अध्यक्ष ओवेश अंसारी,जेएमएम के छात्र नेता असद टिंकू,कांग्रेस नेता तारिक मुजीबी,जुनैद आलम, मो बेलाल,बाबू भाई आदि उपस्थित थे ...मुख्यअतिथियों के हाथो से विनर टीम को ट्रॉफी और 21000 हजार नकद और रनर टीम को ट्रॉफी और 13000 हजार नकद दिया गया ।।।।
फाइनल मैच के मुख्यअतिथियों को सम्मानित पगड़ी और माला पहना कर ऑर्गेनाइजिंग टीम के मेंबर आदिल कुरैशी, जावेद कुरैशी,फैज कुरैशी,इमाम अहमद,आलीशान , दानिश
नासिर कुरैशी, सोनू आलम, मो तस्लीम, मो अर्श,समीर कुरैशी,पप्पू रजा,राजन,रजत, फिरदोस, मुर्तूज,इबरार कुरैशी, नाहिद कुरैशी, मो कामरान ने किया....


0 Comments