Translate

दुमका से बांका ससुराल पहुंचे दामाद की धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट.

दुमका से बांका ससुराल पहुंचे दामाद की धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट.

बांका (बिहार) : बांका जिले में एक हैरान करने वाली घटना घटी है. अपने सुसराल आए एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं ससुराल वालों की कहना है कि उन्होंने चोर समझकर पिटाई कर दी और उसके दामाद की मौत हो गयी. वहीं रविवार सुबह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है मामले जांच पड़ताल में जुड़ चुकी है।


मामला बांका जिले के छत्रपाल पंचायत के खिड़कितरी गांव की ये घटना बताई जा रही है. जहां शनिवार देर रात एक व्यक्ति की मौत पिटाई के दौरान हो गयी. इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में ये मौत हुई है. जिसमें मृतक के सास ससुर भी जख्मी हुए हैं और बांका सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार झारखंड के दुमका जिले के रहने चाले सिलित मुर्मू की शादी बांका में जीतू सोरेन की पुत्री से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी और तंग आकर पत्नी अपने मायके में रहने चली आई. करीब 6 महीने बाद अब उसका पति ससुराल आया और अपने साथियों के साथ मिलकर जबरन पत्नी को लेकर जाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान ससुराल वालों से उसकी बहस और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान धारदार हथियार से युवक पर वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी. झड़प में सास-ससुर भी जख्मी हुए हैं. वही पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Post a Comment

0 Comments