बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में अग्निशमन सेवा अधिकारियों द्वारा आधुनिक अग्निशमन यंत्रों का प्रदर्शन
तेनुघाट ---- बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह में झारखंड अग्निशमन सेवा के पदाधिकारियों के निर्देशन में आधुनिक अग्निशमन यंत्रों के प्रशिक्षण एवं अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रमाकांत मुंडा तथा श्री आर के पांडे ने छात्रों को विशेष परिस्थितियों में लगने वाली आग तथा आपात परिस्थितियों में लगने वाली आग पर कैसे काबू किया जाए तथा समय रहते कैसे नियंत्रित किया जाए विषय पर विशेष रूप से जानकारी दी गई l उन्होंने बताया कि ठोस पदार्थ जैसे लकड़ी, कागज, कपड़ा, प्लास्टिक आदि पर लगने वाली आग पर हम वाटर CO2 का प्रयोग करके काबू पा सकते हैं । और ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, पेंट निर्माण इकाइयों पेट्रोल गाड़ी डीजल गाड़ी आदि में लगने वाली आग पर हम मेकेनिकल झाग का प्रयोग कर सकते हैं । तो वही एलपीजी के भंडारण क्षेत्र पेट्रोल औद्योगिक घोल और विद्युत उपकरणों में लगने वाली आग पर हम डीसीपी पाउडर का प्रयोग करके काबू प्राप्त कर सकते हैं l इस अवसर पर रमाकांत मुंडा तथा आर के पांडे जी ने ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें विशेष परिस्थिति तथा आपात स्थिति में लगने वाले आग से घबराना नहीं चाहिए बल्कि सोच समझकर किस समय कौन से यंत्र का प्रयोग करना है l उसका चुनाव करके प्रयोग करें तो हम किसी बड़ी दुर्घटना से और बड़े पैमाने पर होने वाले जान और माल के नुकसान से बच सकते हैं l इस अवसर पर उन लोगों ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को भी उन अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना सिखा कर उनको प्रशिक्षित किया और समय आने पर उनका प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देशित किया l मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. हाजरा ने कहा कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है । उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर आग से होने वाली दुर्घटनाओं में बहुत से लोग अपने जान और माल को गवा देते हैं। ऐसी स्थिति में हम थोड़ा सावधानी बरतकर और इन यंत्रों का प्रयोग करके आग से होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं l कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे तथा जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हुए l




0 Comments