■ विश्व मलेरिया दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय में मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
■ मलेरिया रोग से बचाव हेतु अपने घर के आस-पास जल जमाव नही होने देंगे तथा रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंगे- भी० बी०डी०.....
================================
बोकारो :- प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 25 अप्रैल 2023 को विश्व मलेरिया दिवस (WMD) मनाया गया। विश्व मलेरिया दिवस का उद्देश्य है जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरुक करना तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिये उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। इस वर्ष WMD की थीम है " Time to deliver zero malaria: invest, innovate, implement "
(शून्य मलेरिया करने का समय: निवेश करें, नवाचार करें लागू करें)
इस अवसर पर जन समुदाय को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक करने एवं इस भयंकर रोग से बचने की जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर शहरी मलेरिया योजना के कर्मियों एवं शहरी सहिया द्वारा रैली निकाला गया। रैली को सिविल सर्जन डा० अमय भूषण प्रसाद एवं जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डा० रेणू भारती द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
तत्पश्चात जिला स्तरीय कार्यशाला सिविल सर्जन कार्यालय, बोकारों के सभागार में आयोजित की गई जहाँ सिविल सर्जन, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, नगर निगम के प्रतिनिधि CDPO. B.S. city. Gomia, Peterbar, Kasmar. BPM, JSLPS महिला पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी, पत्रकार बन्धु एवं अन्य लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों को सिविल सर्जन एवं क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी द्वारा मलेरिया रोग से बचाव की जानकारी दिया तथा जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी द्वारा Slide Presentation के माध्यम से मलेरिया रोग के इतिहास, लक्षण, बचाव, जाँच एवं निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। पश्चात डा० श्याम किशोर कान्त, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया कि सभी बोकारोवासी जिले से मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपना सहयोग देंगे, अपने घर के आस-पास जल जमाव नही होने देंगे, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंगे एवं बुखार होने की स्थिति में अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल जाकर चिकित्सक के परामशानुसार अपना पूर्ण उपचार करायेंगे।
प्रखण्ड स्तर पर भी विश्व मलेरिया दिवस (WMD) के अवसर पर जनसमुदाय को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक करने एवं बचाव हेतु रैली, ग्राम सभा एवं माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार किया।
मौके पर सिविल सर्जन बोकारो एवं जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी, बोकारों के साथ श्री अशीष कुमार, सलाहकार भी०बी०डी०, अन्य स्वास्थ्य कर्मी. Urban STT एवं BTT उपस्थित हुए।







0 Comments