Translate

JAC बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपी जांच आज से शुरू, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

JAC बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपी जांच आज से शुरू, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

*रांची :* झारखंड में JAC आज से मैट्रिक व इंटर के कॉपियों की जांच शुरू करने वाली है। इसे लेकर JAC ने पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलब हो कि मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल तथा इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल को संपन्न हुआ था। तकरीबन 20 दिनों के बाद JAC परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करने वाली है। कॉपियों की जांच के लिए पूरे राज्य के 19 जिलों में 66 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें मैट्रिक के कॉपियों की जांच के लिए 35 केन्द्र व इंटर के कॉपियों के जांच के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं। मालूम हो कि इस साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
 
*जानें कब जारी होगा रिजल्ट*

JAC के अनुसार, मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मई महीने के अंत तक जारी किया जाएगा. सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। मैट्रिक के साथ-साथ इंटर साइंस का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद अंत में इंटर कला और इसके साथ वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी होगा. जैक अधिकारियों के मुताबिक, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 21 मई के बाद जारी किया जा सकता है।
 
*एक दिन में अधिकतम 70 कॉपियों का मूल्यांकन*

कॉपियों की जांच को लेकर सभी जांच केंद्रों के केन्द्राधीक्षक को जांच से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं जो शिक्षक ब्लैक लिस्टेड हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं वैसे शिक्षकों को कॉपियों के जांच कार्य में भाग नहीं लेने को कहा गया है। साथ ही वैसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति जिस विषय में हुई है वे उसी विषय की उत्तरपुस्तिका की जांच करेंगे। इसे सभी जांच केंद्रों के केन्द्राधीक्षक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। JAC के अनुसार, परीक्षक एक दिन में अधिकतम 70 कॉपियों का मूल्यांकन कर सकेगें।                   रिपोर्ट ताशफीन मुर्तजा की

Post a Comment

0 Comments