प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
शिकारीपाड़ा से सनाउल अंसारी की रिपोर्टशिकारीपाड़ा/दुमका/
शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख हुदू मरांडी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से शिकारीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ,अंचलाधिकारी राजू कमल सहित बैठक में शिकारीपाड़ा प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं को रखा एवं इस दौरान संबंधित समस्याओं का संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। वही इस दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्ड धारियों का अब तक राशन कार्ड में सीडिंग नहीं हुआ है उनको जल्द सीडिंग करवा लेना है वही जानकारी देते हुए यह भी कहा कि शिकारीपाड़ा में 12000 कार्ड बनाने का टारगेट था और अब तक नौ हजार के करीब बन चुका है और 25 सौ के आसपास बनाना है तो अभी भी जिन जरूरतमंद लोगों ने कार्ड नहीं बनवाया है वह जल्द इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मनरेगा पदाधिकारी ने भी बिरसा हरित योजना के तहत बागवानी और सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दीया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी टीकाकरण के बारे में पंचायत समिति सदस्यों को जानकारी दी गई और। नारी शक्ति महिला संघ जेसलपीएस की ओर से लोन से संबंधित जानकारी दी गई । बैठक में शिकारीपाड़ा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य सहित शिकारीपाड़ा प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।



0 Comments