*3 जुलाई को 60_40 नाय चलतो महासंगोष्ठी में झारखण्ड के 24 जिला के नेतृत्वकर्ता रांची में जुटेंगे - देवेंद्र नाथ महतो*
60-40 नाय चलतो छौ माह से चल रहे महा जनआन्दोलन का मूल्यांकन को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का प्रेस कान्फ्रेस को संबोधित करते हुए जेएसएसयू प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो ने आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने में योगदान देने वाले मीडिया, आंदोलनकारी युवा , माताओं बहनों को सम्मान और आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले छौ महीना से लगातार कई डिजिटल और फिजिकल आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के बावजूद सरकार 60_ 40 नाय चलतो महा जन आन्दोलन को नजर अंदाज करते हुए बाहरियों को सरकारी नौकरी बेचने के उद्देश्य से लगातार विज्ञापन जारी किया जा रहा है जो झारखंडियों के लिए दुर्भाग्य है, 60_40 हक मार नीति को वापस करने को लेकर राज्य के जनता निरंतर चरणबद्ध कई डिजिटली और फिजिकली आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के बाद अब भी आंदोलनरत हैं, संकल्पित है।
पिछले छौ महीनों के आंदोलन का मूल्यांकन और आगे आंदोलन का रणनीति और ठोस निर्णय को लेकर झारखंड कि राजधानी रांची के टैगौर हील रोड चिरौंदी में समीक्षा सह मंथन महा संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें पांचों प्रमंडल के 24 जिलों के आंदोलनकारी नेतृत्वकर्ता शामिल होंगे जो ट्वीटर अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया हो, विधान सभा घेराव / मुख्यमंत्री आवास घेराव में अहम योगदान दिया हो, विधायक / सांसद से लिखित समर्थन लिया हो, ढोल नगाड़ा बजाकर हाट बाजार में सकुवा पत्ता घुमाकर जनजागरण अभियान चलाया हो, झारखण्ड के किसी भी क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला हो, बंदी को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया हो । उस दिन सामूहिक विचार विमर्श का निष्कर्ष करके सर्वसम्मति से आगे आन्दोलन का रणनीति तैयार कर ठोस निर्णय लिया जायेगा ।


0 Comments