*युवा देश के तस्वीर, तकदीर एवं भावी युग के रचनाकार है - संजय सेठ*
*एन एस एस का कार्य पूरे देश में सराहनीय है- पी एम प्रसाद*
राँची, 26 जून 2023
राँची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों के" सम्मान समारोह आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री पी एम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि श्री संजय सेठ, डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, सी वी एस के उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सी सी एल के सी एम डी श्री पी एम प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि एन एस एस का कार्य पूरे देश में सराहनीय है एवं इनके कार्यों का समाज में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों से कहा कि आपके कार्य में सी सी एल का भी सहयोग ले सकते हैं एवं आपके अंदर का उत्साह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है।
सांसद श्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश के तस्वीर, तकदीर एवं भावी युग के रचनाकार हैं।उन्होंने कहा कि युवा बदलाव का पर्यावाची है एवं इनसे बहुत उम्मीदें हैं।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों से कहा कि आज के युवा नशा से पूरी तरह ग्रसित है एवं इसके विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएं।उन्होंने कहा कि जब भी मेरी जरूरत महसूस हों, आप बिना हिचक मिल सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले युवा समाज में बदलाव के वाहक बनें।उन्होंने कहा कि भावी भारत का नेतृत्व आज के युवाओं को करना है।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों से निःस्वार्थ भाव से सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ कर करने का आह्वान किया।
समारोह का शुरुआत एन एस एस लक्ष्य गीत " उठे समाज के लिए उठे, जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे" से किया गया। स्वागत भाषण डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने किया।
समारोह का संचालन सी वी एस के उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया।
समारोह में एन एस एस के 110 स्वयंसेवकों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज के समारोह में वित्त परामर्शी देवाशीष गोस्वामी, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, सी सी डी सी डॉ प्रकाश कुमार झा , डॉ जगदीश महतो, डॉ रानी प्रगति प्रसाद सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहें।
आज के समारोह को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर, अंगीता, सौरभ, सुरभि, प्रिंस, पुरुषोत्तम, दीपक, आस्था, रिकेश, रुचिस्मिता, श्रद्धा, मेराज, उज्ज्वल, पूनम, काजल, खुशी, अतुल , रोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।
सादर
डॉ ब्रजेश कुमार
कार्यक्रम समन्वयक
राष्ट्रीय सेवा योजना
राँची विश्वविद्यालय


0 Comments