Translate

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को प्रदान किया खेल किट एवं खेल सामग्री।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज @GopalSh93408187

  जिला प्रशासन,साहेबगंज द्वारा जिले के प्रतिभावान बालिका कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर  लगातार कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का मान बढ़ाने के उपलक्ष्य में उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने  सिदो कान्हो स्टेडियम, साहेबगंज में बालिका कबड्डी  खिलाडि़यों को कबड्डी के स्पेसीफिक जूता, ट्रैक सूट, टी शर्ट, जर्सी पैंट, हर्डल्स, लैडर आदि उपलब्ध कराया।

बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान करते उपायुक्त

    इस क्रम में उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने बताया की जिले की बालिका खिलाड़ियों के लिए तत्काल  सिदो कान्हु स्टेडियम परिसर में गंगा मिट्टी से बने खेल मैदान उपलब्ध कराया गया है जल्द ही इनके लिए  मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा जिसमें कबड्डी हॉल ,जिम समेत अन्य सुविधाएं इन खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हो जायेगी। जिला प्रशासन जिले के सभी खेलों के खिलाडि़यों के लिए हर संभव मदद कर आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर रहा है।


    वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अनुरंजन किस्पोट्टा ने बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए कहा आप सभी खिलाड़ी जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा श्रोत है आप निर्भीक होकर खेलें एवं जिला राज्य एवं देश का नाम रोशन करें।


     इस अवसर पर खेल विभाग के कोच योगेश प्रसाद यादव, खेल शिक्षक बीरेंद्र कुमार साह ,कबड्डी खिलाड़ी रेखा मुंडा, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मंजू कुमारी, रिया कुमारी समेत अन्य मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments