Translate

बाढ़ की संभावना के मद्देनजर पूर्व तैयारी सुनिश्चित कराने हेतु बैठक आयोजित।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज @GopalSh93408187

   समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में बाढ़ की संभावना के मद्देनजर पूर्व तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई।


  बाढ़ की स्थिति से पहले संबंधित प्रखंडों में तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कटाव की ज़द में आने वाले गांव का सर्वे करने का निर्देश दिया एवं कहा कि सभी अंचलाधिकारी वहां कितने घर है आदि का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयार करें वहीं उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों से होकर नदी गुजर रही है वहां 1 किलोमीटर भीतर सभी गांव का सर्वे सुनिश्चित करें इस क्रम में वर्षा मापक यंत्र के दैनिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गई तथा गंगा जल स्तर के दैनिक प्रतिवेदन पर नजर रखने का निर्देश दिया।

संभावित बाढ़ को लेकर बैठक करते उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष

  समीक्षा के क्रम में बाढ़ से पूर्व आबादी के निष्कासन, शिविर की स्थापना एवं शिविर के लिए जगह चिन्हित करने पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से उन शिविरों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, बिजली की स्थिति को ठीक करना एवं शौचालय आदि की व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिया गया। इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं का आकलन करने एवं चारा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।


  बैठक के दौरान जिले में नाव की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि निजी नाव से पहले यह सुनिश्चित करें कि आवश्यकता हो तभी नाव ले एवं नाव का लॉग बुक एवं जीपीएस सुनिश्चित कराएं।


  बैठक में उपायुक्त ने फसल आच्छादन, सहायता अनुदान, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली, नदी तालाब जलाशय में डूबने से हुई मृत्यु आदि से संबंधित मुआवजा की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं की आपदा के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें।


इस पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी पदाधिकारियों को सचेत एप (SAHET) के विषय में बताया उन्होंने बताया कि संबंधित पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन में यह ऐप निश्चित रूप से रखें। इसमें वर्षा,ओलावृष्टि,तूफान, मेघ गर्जन आदि की पूर्व में जानकारी रहती है जिसे आप प्रखंड वासियों को आसानी से अलर्ट कर सकतें हैं।


बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, संबंधित अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी,ज़िला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments