पोड़ैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन*
जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की ओर से मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गई। इस दौरान डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल अधिवक्ता ने कहा कि जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से गरीब व अभिवंचितों के लिए विधिक सहायता की व्यवस्था है। देश में कानून का राज है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को न्याय पाने का संवैधानिक अधिकार है ऐसे में गरीबी-लाचारी के कारण कोई भी नागरिक न्याय से वंचित नहीं रहे। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। किसी भी व्यक्ति की आमदनी तीन लाख रूपये से कम है, वे पैरवी के लिए विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत आपको पैरवी के लिए अधिवक्ता मुहैया कराया जायेगा। नई व्यवस्था के तहत विधिक सहायता से संबंधित मामले की सुनवाई को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लीगल एड डिफेंस काउंसिल का गठन किया गया है। ऐसे में विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए डालसा कार्यालय में आवेदन देने की जरुरत है।इसके तहत सभी को अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी भी मुहैया कराई जाती है।
डालसा टीम में अधिवक्ता आशीष कुमार , पीएलबी शंकर चंद्र सेन ,मीनू बेसरा आदि शामिल थे।




0 Comments