Translate

सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव बेरमो को जिला बनाने को लेकर दृढसंकल्पित है।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव बेरमो को जिला बनाने को लेकर दृढसंकल्पित है। उन्होंने तेनुघाट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बेरमो जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है, इसके बावजूद बेरमो को जिला बनाने को लेकर सरकार गंभीर नही है। कहा कि सरकार बेरमो को जिला बनाने में गंभीरता नही दिखाती है तो आने वाले दिनों में तेज आंदोलन किया जायेगा। साथ ही कहा कि झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह तैयार है। कहा कि अगर अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को सरकारी मान्यता के लिए एक एकड़ भूमि की मंजूरी की जायेगी | साथ ही जिन बालिका विद्यालयों में कम से कम 50 छात्राएं भी अध्ययनरत रहेंगी,उन विद्यालयों को भी सरकारी मान्यता दी जायेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में रोजगार के अभाव में झारखंड के युवा दूसरे प्रदेशों पर पलायन करने में मजबूर हो गए हैं, जिससे कभी कभी उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। परिवार को बेबसी के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है। कहा कि आज भी झारखंड की गरीब लड़कियों की शादी पैसे के अभाव में नही हो पा रही है, या फिर जैसे तैसे घरों में होती है ।वहीं यहां के किसान कृषि उपकरण के अभाव में खेती नही कर पा रहे है | सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क देखने को मिल रहा है। कहा कि सोशलिस्ट पार्टी ऑफ लोहिया इन सभी समस्याओं को बारीकी से देख रही है, और समय आने पर इन सभी समस्याओं का समाधान भी करेंगी। आगे कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी वादों में बहुत सारी बाते लोगो के समक्ष कही थी, लेकिन उनका किया हुआ वादा आज एक भी पूरा होता हुआ नही दिख रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो प्राथमिकताओं के आधार पर सभी जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा |

Post a Comment

0 Comments