Translate

मोहम्मद रफी की याद में एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन।

मोहम्मद रफी की याद में एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन। 

गिरिडीह --- गिरिडीह शहर के चैताडीह रोड अल्पसंख्यक हॉस्टल के समीप एक शाम रफी के नाम... कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन डेकोरेशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बबलू सानू ने किया था । इस कार्यक्रम में दर्जनों कलाकारों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम की शुरुआत बबलू सानू ने "चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम" गाकर किया । कलाकारों ने कहा मोहम्मद रफी हिंदुस्तान के ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई। मो रफी ने हजारों गीत गाए। उनकी यादें हर एक इंसान के दिलों में विराजमान है। इस तरह का प्रोग्राम होने से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है। गिरिडीह में ऐसे ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी पहचान का मोहताज नहीं है। इस कार्यक्रम में गायकों ने बारी-बारी से रफी के नगमें प्रस्तुत कर उनकी यादों को फिर से ताजा कर दिया । कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को आयोजक की तरफ शाल और मोमेंटो दिया गया ।

कार्यक्रम में इन कलाकारों ने एक शाम रफी के नाम के गीत गाकर शमा बांधा कासिम खान, सुभाष कुमार, मोहम्मद इनाम, केदार कुमार, प्रमोद कुमार, देवेंद्र , राजेश सिन्हा, अमजद अली, मोहम्मद आजाद, और इन कलाकारों के अलावा वार्ड पार्षद अशोक राम, पार्षद नुरुल हुदा, महबूब सदर, प्रोफ़ेसर मंजूर अंसारी, लड्डू खान, रियाज समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments