■ डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
■ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दिया जरूरी दिशा – निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी सात अगस्त को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर परिसंपत्ति वितरण/उद्घाटन – शिलान्यास आदि बिंदुओं पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
डीसी ने किस योजना के तहत कितने लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा सकता है। इसकी जानकारी ली। सभी लाभुकों को ससमय कार्यक्रम स्थल पर लाना सुनिश्चित करने को विभाग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही, महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत बेहतर कार्य करने वाले कुछ लाभुकों को उनके अनुभव साझा करने के लिए चिन्हित करने को कहा। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती गीतांजली, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रामप्रवेश राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


0 Comments