मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का पत्रकारों को बताया कि 14 अगस्त को पेटरवार थाना अंतर्गत मंझली श्री मोड फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के सामने जंगल में एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया । इस संबंध में पेटरवार थाना कांड संख्या 120 / 23 अपराध की धाराएं 302 / 201/ 120बी भादवी दर्ज किया गया । अनुसंधान के क्रम में अज्ञात युवती की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत खुखरा थाना के राजपुरा ग्राम निवासी महिला के रूप में की गई । बताया गया कि वह हजारीबाग में हॉस्टल में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी । मृतिका के मोबाइल नंबर के आधार पर संदिग्ध नंबर के रूप में ललपनिया थाना अंतर्गत कोदवाटांड़ निवासी करमचंद सोरेन से पूछताछ की गई । जिसमें उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और बताया कि मिस कॉल के जरिए 1 वर्ष पूर्व हुआ दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे और आपस में काफी नजदीकियां हो गई थी । युवक पूर्व से शादीशुदा था । आपस में दोनों में अनबन होने के कारण करमचंद सोरेन ने युवती को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया । करमचंद सोरेन के बयान के आधार पर युवती का बैग, कपड़ा एवं मोबाइल का जला हुआ अवशेष बरामद किया गया । साथ ही अभियुक्त करमचंद सोरेन का भी मोबाइल जिससे वह मृतिका से बातचीत करता था उसकी भी बरामदगी की गई । आगे श्री सिंह ने बताया कि छापामारी टीम में पेटरवार थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धूर्वेश कुमार, महावीर उरांव, अनिल कुमार सिंह, रामोतार यादव, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा एवं कामेश्वर महतो सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे ।


0 Comments