25 9 2023 को राजमहल हाउस में महागामा प्रखंड अध्यक्ष मो हारुन रशीद की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश जनता दल के निर्देशानुसार जदयू चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम को धारदार तरीके से संपन्न करने हेतु बैठक की गई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री खिरू महतो जी के आदेश अनुसार हम महागामा प्रखंड में भी अगाज हर एक जदयू चला गांव की ओर यह कार्यक्रम हम पंचायत से लेकर वुथ अस्तर तक करेंगे और बिहार के विकास को ग्रामीणों और जानतेओ को यह संदेश देना है हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जो बिहार में विकास किया है पूर्ण रूप से शराबबंदी शिक्षा में हर एक स्कूलों में पढ़ाई छात्र-छात्राओं को मुक्त साइकिल स्टीफन मास्टरों की बहाली हर घर जल का नल महिलाओं को 33% आरक्षण रोड नाला सब सफाई स्वास्थ्य विभाग में सुधार या सभी कम हमारे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने किया यह काम हम सभी झारखंड में आने वाला समय में हमारे झारखंड में सरकार बनी तो इस सारे विकास का काम झारखंड में भी किया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम अंसारी सचिव मोहम्मद मोहर्रम अंसारी उपसचिव जयकांत राय कोषाध्यक्ष प्रकाश महतो तिवारी मिडिया प्रभारी निर्मल कुमार आनंद शर्मा रंजन शुक्ला चंदन महतो पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम मोहम्मद आमिर मोहम्मद अख्तर बेटा मोहम्मद नुहम्मद इब्राहिम अंसारी अख्तर बेठ महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष अर्चना देवी रशीदा खातून जैनब खातून मेहरू निशा जुबेदा खातून मोहम्मद अरशद मोहम्मद नूर मोहम्मद मोहम्मद आमिर मोहम्मद अब्दुल रशीद मोहम्मद आमिर फखरुद्दीन शेख बसीर अंसारी मु नेजाम बैठा मु मनो मु सलीम बैठा आदि सभी कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे
0 Comments