Translate

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपने स्कूल को बनाया कचड़ा मुक्त।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज

   जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


   कार्यक्रम का थीम इस वर्ष कचड़ा मुक्त भारत रखा गया है। इसके अंतर्गत प्रखंड पंचायत गांव स्तर पर स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इन गतिविधियों में विशेष तौर से जलसहिया पंचायती राज के कर्मी स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी विद्यालय स्तर पर शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि मुखिया प्रधान एवं ग्रामीण अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।


  इसी कड़ी में आज ग्रामीण स्तर पर विभिन्न पंचायत में शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक डस्टबिन आदि का मरम्मतीकरण कार्य किया गया। जबकि सामुदायिक भवन शौचालय आदि में कराया गया इन कार्यों में मुखिया जनप्रतिनिधि प्रधान एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से जगह चिन्हित कर मरमती कारी सुनिश्चित करते हुए वैसे जगह जहां लंबे समय से कूड़ा कचरा फेंका जाता है उन जगह की साफ सफाई भी की गई।

इस व्हिच ग्रामीणों ने मिलकर स्वच्छता शपथ भी लिया एवं उन्हें शौचालय की रखरखाव के विषय में आवश्यक जानकारियां दी गई।


  वही कचड़ा मुक्त अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर स्कूल की साफ सफाई की इस बीच बच्चों को स्वच्छ रहने के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया। मुख्यतः बच्चों को हाथ धोने के विषय में जागरूक किया गया एवं बताया गया कि हाथ धोने से हम कहीं बीमारियों से बच सकते हैं इसलिए खाने से पहले खेलने के बाद सोच के बाद हाथ एवं पैर धोना आवश्यक है।

बच्चों को कूड़े के सही प्रबंधन के विषय में भी आवश्यक जानकारियां दी गई तथा अपने आसपास अपने स्तर से साफ सफाई कैसे रख सकते हैं इस विषय में भी जागरूक किया गया।


  इस बीच नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान को सहयोग देने के उद्देश्य से सदर प्रखंड स्थित गंगा घाट में एवं एसटीपी मैं भी स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही सभी लोगों ने मिलकर प्रण लिया कि वह प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे एवं गंगा घाटों को स्वच्छ रखने में अपनी पूरी सभ्यता देंगे इसके अलावा नदी में स्नान करते समय ना तो साबुन का उपयोग करेंगे ना केमिकल से बनी किसी चीजों को नदी में प्रवाहित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments